रांझी से कुंडम किसी काम से अपनी बाइक में मंगलवार शाम 6 बजे जा रहे अरुण बेन को तिलसानी मोड़ के पास पीछे आ रहे तेज रफ्तार बाइक चालक ने लापरवाही पूर्व चलाते हुए टक्कर मारदी टक्कर लगने से अरुण बाइक सहित जमीन पर गिरकर घायल हो गया।जहा बाइक सवार मौके से भाग निकला।वही घायल हुए अरुण ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।पुलिस ने मामला दर्ज कर बाइक चालक की पतासाजी शुरू करदी।