बारियातू थाना क्षेत्र के इटके ग्राम के पास सोमवार दोपहर 1 बजे हुईं बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी पहचान बालूमाथ थाना क्षेत्र के बसिया पंचायत अंतर्गत दोकनाही टोला निवासी मदन उरांव के पुत्र अरुण उराव के रूप में हुई। जिसे बालूमाथ chc लाया गया। जहां डॉ अलीशा टोप्पो ने प्राथमिक इलाज कर स्थिति को गंभीर देखते हु रांची रिम्स रेफर कर दिया l