थाना सदर मंडी के अंतर्गत शिकायतकर्ता चिराग शर्मा निवासी गांव घेरा डाकघर रन्धाड़ा, तहसील सदर, जिला मण्डी ने बताया कि वह लाभ सिंह और ललित सेन के शराब के ठेके में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। शिकायत के अनुसार वे जब सन्यारड़ ठेके की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि स्कूटी HP33F 5905 पर राजू नाम का युवक अंग्रेजी और देसी शराब की पेटियां सप्लाई कर रहा था।