30 सितंबर शाम साढ़े 5 बजे मिली जानकारी अनुसार दोपहर लगभग 1 बजे ग्राम पंचायत सिंगारभाट के पंचगणों ने कलेक्टर को आवेदन देकर ग्राम पंचायत सचिव राजकुमार सलाम को हटाने की मांग की है। पंचगणों का कहना है कि सचिव विगत 10 वर्षों से पदस्थ हैं और वर्तमान में उन्हें ग्राम पंचायत बागोडार का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है, जिसके कारण वे सिंगारभाट पंचायत में समय नहीं दे प