जिला मुख्यालय में स्थित कमिश्नर कार्यालय में गुरुवार की दोपहर 12 बजे लगभग जयसिंहनगर में राजस्व आवंटित पीडब्ल्यूडी आवास की रिक्त हो चुकी आवास निर्मित भूमि तोड़कर अतिकमण करने वाले अतिक्रमणकारी की कमिश्नर से जयप्रकाश पांडेय ने शिकायत की है।शिकायत में उन्होंने कहा है कि बस स्टैण्ड, जनकपुर रोड,जयसिंहनगर में पंकज इलेक्ट्रानिक्स इलेक्ट्रिकल्स एण्ड फर्नीचर दुकान है।