जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर मालखेड़ा गांव के पास एक सड़क हादसा हुआ। सिंगोली से नीमच की ओर आ रही निजी बस 'वीर गुर्जर' की सामने से आ रही मारुति स्विफ्ट कार से टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक सहित 6 लोग घायल हुए। दो लोगों को गंभीर चोंट आई है। सभी घायलों को नीमच के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना मालखेड़ा गांव से आगे एक मोड़ पर हुई।