ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के खनीचक ग्राम निवासी 43 वर्षीय सुभाष साह की मृत्यु 20 अगस्त बुधवार को ट्रेन से गिरने से हो गई।सुभाष साह अपने चचेरे भाई के साथ अकबरनगर चिकित्सक के यहां जा रहा था। पीरपैंती में ट्रेन पर सवार होने के बाद लक्ष्मीपुर भोरंग हॉल्ट में ट्रेन से गिरकर गिर गया।कई दिनों पूर्व दिल्ली से मजदूरी कर लौटा था उसकी तबीयत खराब थी।