गाजीपुर में बरसाती पानी के बहाव को लेकर हुए विवाद में घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को रविवार की शाम 5 बजे गिरफ्तार कर लिया है।पूरा मामला थाना नंदगंज क्षेत्र के ग्राम कानाडीह का है। 24 अगस्त की शाम करीब 7 बजे बरसाती पानी बहाने को लेकर कहासुनी हुई और देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।