सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र धनपुरी के डॉक्टर सचिन कारखुर के खिलाफ अनशन शुरू। अधिवक्ता के साथ गाली गलौज व अभद्र व्यवहार करने का हैं आरोप। अनशन को स्थानीय लोगो का भी समर्थन। पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों से की गईं डॉक्टर की लिखित शिकायत। धनपुरी के आजाद चौक पर अनशन शुरू ।यह अनशन गुरुवार सुबह 9 बजे से शुरू हुआ है।