मुरैना में क्वारी नदी उफान पर है।शुक्रवार को बदरपुरा-खरिका पुल पर तेज बहाव में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली फँस गई।ट्रॉली में सवार लोगों ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई।गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।बाद में जेसीबी व हाइड्रा से ट्रॉली निकाली गई।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।लगातार बारिश से सैकड़ों गाँवों के रास्ते डूब गए हैं और लोग जान जोखिम में डालकर निकल रहे।