रोडवेज कार्यशाला फरसौली में रोडवेज संयुक्त परिषद ने शुक्रवार को दो महीने से वेतन नहीं मिलने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कहा कि वेतन नहीं मिलने से बच्चों की पढ़ाई में फर्क पढ़ने लगा है। ट्यूशन फीस से लेकर स्कूल फीस देने के लिए परेशानी होने लगी है। अध्यक्ष टीका सिंह ने बताया कि दो माह से कर्मचारी उधार लेकर परिवार चलाने को मजबूर हैं।