कुशीनगर जिले के माध्यमिक शिक्षकों ने मंगलवार दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। नियामत अली के नेतृत्व में शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन सदर तहसीलदार अभिषेक मिश्रा को सौंपा। शिक्षक संघ का कहना है कि 70 से 80 प्रतिशत अनुदान पर चल रहे सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं मिल रहा है।