मनोहरथाना नगर पालिका द्वारा दिए गए नोटिस का असर देखने को मिला।दुकानदारों ने खुद ही नालियों के ऊपर रखे तख्तों को हटा लिया।नगर पालिका ने सुबह-शाम साफ-सफाई की व्यवस्था की है। नगर पालिका ने शुक्रवार को दुकानदारों को 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया था। दुकानदारों ने रोड़ पर दुकानें लगाई।इसपर प्रशासन समझाने पहुंचा। सोमवार को ठोस कार्यवाही होगी।