मांडू प्रखंड के सारुबेडा पंचायत सचिवालय में मांडू विधानसभा के विधायक तिवारी महतो ने सारुबेडा बस्ती मे ग्रामीणों के साथ रविवार को दिन के एक बजे बैठक किया। इस बैठक पर विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना वही विधायक ने ग्रामीणों के साथ सरना स्थल का जायजा लिया ,ग्रामीण का मांग है की सरना स्थल का चारदीवारी का निर्माण कराया जाए.