फ़तेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी नहर पुलिया के पास किसान हत्या कांड के दोषी को पुलिस मुठभेड़ में दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार सत्तार कुरैशी की मंगलवार को खेत की रखवाली करते समय टीयूब्वेल मे सोते समय हत्या कर फरार हो गए। पुलिस ने चेकिंग के दौरान विजय तिवारी उर्फ पुत्तू को TVS मोपेड बाइक के साथ उसे पकड़ लिया।