गिरिडीह गोविंदपुर मुख्य सड़क पर टुंडी थाना क्षेत्र के टुंडी बाजार में बीते शुक्रवार को सड़क हादसा में घायल टुंडी बाजार निवासी चुरामन सिंह की इलाज के दौरान एसएनएमएमसीएच धनबाद में मौत होगई। चुरामन सिंह को गंभीर चोट लगी थी जिसका इलाज चल रहा था इधर शव को पोस्टमार्टम कर शव को टुंडी लाया गया जहां बुधवार दोपहर 12:00 बजे अंतिम संस्कार किया गया।....