दावते इस्लामी की इकाई ग़रीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन की जानिब से धौलपुर शहर में ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन सोमवार को सुबह से शाम 5बजे तक सरकारी हॉस्पिटल पुराना शहर धौलपुर में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर आखिरी पैगंबर साहब के 1500 वें जन्मदिन के मौके पर लगाया गया गया। इस मौके पर असलम मास्टर ने कहा कि प्यारे नबी मोहम्मद साहब का पैगाम है हमेशा इंसानियत के के लिए क