भारी बारिश से गगरेट बाजार में भरवाई रोड़ पर दुकानों व घरों में पानी घुसने के बाद मंगलवार दोपहर 3 बजे बारिश थमने के बाद प्रशासन ने खड्डों और नालों से गाद निकालने का काम शुरू किया। एसडीएम सोमिल गौतम ने बताया कि खड्डों और नालों में गाद जमा होने से पानी की निकासी अवरुद्ध हुई थी। नगर पंचायत गगरेट को नालों की सफाई के निर्देश दिए गए हैं।