भरतशिला पंचायत में राजस्व महाशिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को 11:00 से दोपहर बाद 4:00 बजे तक आयोजित राजस्व महाशिविर में कुल 241 रैयतो ने आवेदन दिया। बुधवार को यह दूसरा राजस्व महाशिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें सुबह से ही रैयतो की भीड़ लगी रही। किसी ने बटवारा के लिए तो किसी ने जमाबंदी सुधार के लिए आवेदन दिया।