NRLM के हिमालय आर्टिजन क्लस्टर सोलन के तहत कंडाघाट ब्लॉक में कारीगर प्रशिक्षण का समापन समारोह आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता ADC सोलन राहुल जैन ने की वहीं SDM कंडाघाट गोपाल शर्मा इसमें विशेष रूप से उपस्थित रहे। BDO कंडाघाट राजेश ठाकुर ने 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कंडाघाट ब्लॉक में चल रहे कार्यों की जानकारी दी।