अकौना निवासी मुकेश कुशवाहा पुत्र रामसेवक 30 वर्ष घर के टूटे टीन के छपरे में बारिश से बचने को पालीथीन डाल रहा था।बिजली के तार छपरे के नीचे से निकले थे।अचानक लाइट आने से छपरे में करेंट आ गया। मुकेश को करेंट लगते ही वह छपरे में गिर पड़ा । काफी देर बाद परिजनों व पड़ोसियों ने मुकेश को छपरे के ऊपर अचेत पड़ा देखा । आनन फानन सीएचसी जैतपुर लाए जहां मृत घोषित कर दिया।