पटना के सदाकत आश्रम पहुंचे कन्हैया कुमार गुरुवार को दिन में 3.00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। कन्हैया ने कहा कि कल पदयात्रा करते हुए हमलोग सीएम नीतीश से मिलने का प्रयास करेंगे। यात्रा के दौरान सभी जिलों की परेशानी की मांग पत्र तैयार करके कल हम मुख्यमंत्री को सौंपने की कोशिश करेंगे। वहीं, इस यात्रा में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी शामिल होंगे।