पकड़ीदयाल ऑपरेटिव बैंक के पास डायमंड कोचिंग सेंटर के संचालक हीरालाल कुमार की मौत गुरुवार की करंट लगने से हो गई। 32 वर्षीय हीरालाल मूल रूप से पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के बड़कागांव पंचायत के ठिकहा बनकट बालू टोला निवासी ध्यानी पंडित के पुत्र थे।जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन की तरह वे सुबह लैटीग करने गोल गाछी पोखर के पास गए थे।