आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ द्वारा सचल विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। “मानव जाति की ऊर्जा, जीवनरेखा” विषय पर 20 स्वचालित और हस्तचालित प्रदर्शन सजाए गए। छात्रों ने विज्ञान आधारित फिल्में, व्याख्यान और प्रयोगों का आनंद लिया। प्रधानाचार्य कमलेश सिंह, आचार्यगण और क्षेत्रीय गणमान्य उपस्थित रहे।