हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जबरैला बिसखोहर के जंगल अव्वल में विरेन्द्र यादव पुत्र रामा यादव निवासी ग्राम मथौली का राम नाम से ईंट भट्ठा चल रहा था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण भट्ठा तीन साल से बन्द हो गया है। भट्ठा में प्रयुक्त होने वाला सारा सामान आफिस और लेबरों के झुग्गी झोपड़ी में रखा गया था।