चमाेली जिले के थराली विकासखंड में थराली चेपडों कोटदीप सहित अन्य क्षेत्रों मे शुक्रवार की रात्रि को बादल फटने से खासा नुकसान हुआ था।प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है।प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावितों को राहत शिविरों में रखकर हर संभव मदद दी जा रही है। मंगलवार साढे नौ बजे राहत शिविर में रह रहे प्रभावितो ने प्रशासन द्वारा दी जा रही सेवाओं की प्रतिक्रिया।