जन सुरक्षा के साथ-साथ पशुधन की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सेना, NDRF, SDRF, पुलिस, स्वास्थ्य, सिंचाई, पशुपालन एवं राजस्व विभाग की टीमें लगातार प्रभावित क्षेत्रों में तैनात रहकर राहत-बचाव कार्यों को अंजाम दे रही हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ-साथ उनके भोजन, रहने व आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।