आंदर प्रखंड के तियाय गांव में शुक्रवार की रात 9 बजे एसडीओ ने आंदर थानाध्यक्ष पप्पन कुमार के सहयोग से खाद्यान्न की कालाबाजारी की सूचना पर एक प्राइवेट गोदाम में छापेमारी की हैं।छापेमारी के दौरान कई क्विंटल अनाज जब्त किया गया है।जब्त कालाबाजारी की खबर मिलते ही कई डीलरों में बेचैनी बढ़ चुकी है।क्योंकि डीलरों ने गरीब परिवार को देनेवाले राशन की कालाबजारी कर दी है।