पत्थलगांव के ग्राम पंचायत दिवानपुर में धान उपार्जन केंद्र की मांग को लेकर शनिवार की शाम 6 बजे ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को आवदेन दिया है। उन्होंने बताया कि ग्राम दिवानपुर, गोढ़ीकला, मक्कापुर, कुमकेला, वे किसानों को अपने धान कि विक्री एवं खाद बीज लाने के लिये टी एस एस घरजियाबथान जाना पड़ता है की उपरोक्त ग्रामों से लगभग 15-20 कि.मी. जाना पड़ता है ।