चंदौली के बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज से जिला अस्पताल के सम्बध्द होने के फैसले को सपा जिलाध्यक्ष सतनारायण राजभर ने गलत बताया है। बुधवार शाम वीडियो जारी कर बताया कि भाजपा सरकार के गलत फैसले के कारण पं कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल का अस्तित्व खतरे में है। उन्होंने जिला अस्पताल की सारी सुविधाए फिर से संचालित करने की मांग की है। बोले इसके लिए आंदोलन होगा।