एनडीआरएफ द्वारा हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए ₹50 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की गई है, जिसका नोटिफिकेशन भी जारी हुई है। इसके बावजूद कांग्रेस के कुछ नेता विधानसभा में यह भ्रामक बयान दे रहे हैं कि यह राशि मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वीकृत की गई है। स्पष्ट करना आवश्यक है कि यह धनराशि एनडीआरएफ द्वारा स्वीकृत की गई है, न कि राज्य सरकार द्वारा।