चेन्नई में इंजीनियर के पद पर कार्यरत बेगू निवासी सरित छिपा ने ससुराल पक्ष से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या की शव को मंगलवार सुबह आठ बजे बेगू के लिए रवाना किया गया।मृतक सरित छिपा ने फांसी लगाने से पहले पत्नी माला और ससुर पर प्रताड़ित करने और मकान बेटी के नाम करवाने की मांग की नहीं देने पर तलाक की दी धमकी।जिससे आहत होकर वीडियो वायरल कर फांसी लगा ली।