फुलवारीशरीफ थाना पुलिस ने गुरुवार को चोरी के मोबाइल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक की पहचान छोटू उर्फ चुहवा के रूप में हुई है, जिस पर रेल थाना पटना सहित पटना जिले के विभिन्न थानों में कुल 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस संबंध में शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे पटना वेस्ट एसपी भानु प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।