हलिया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में शनिवार रविवार की आधी रात करीब 1:00 बजे बारिश के दौरान कच्चे मकान के आगे का हिस्सा भरभरा कर गिर गया। संयोग ठीक था कि जिस समय मकान गिरा उस समय मकान के भीतर कोई मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। राजपुर गांव के ढुहिया मोहल्ला निवासी सोमनाथ के कच्चे मकान का एक हिस्सा बारिश से भर भरा कर गिर गया।