लूणकरणसर कस्बे के चौधरी भीमसेन पार्क के पास 11 केवी की लाइन टूटने से अफरा तफरी मच गई। भरी दोपहर में टूटी इससे लाइन से तेज चिंगारियां और आग जली। वही तार के नीचे रेडी और थडियों के संचालकों ने भाग कर अपनी जान बचाई। एक तार टूटने के बाद बिजली विभाग ने 9 घंटे इस तार को सही करने में लगाए। जिससे लोगों में रोज फैल गया।