झांसी। पूँछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेतवा नदी में कूदे युवक का शव घटना के पांचवें दिन बरामद हुआ। मामला एरच थाना क्षेत्र के ग्राम भदरवारा निवासी अनिकेत से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, 29 अगस्त को अनिकेत घर से यह कहकर निकला था कि वह कॉलेज में दाखिला लेने जा रहा है। इसी दौरान उसने पहले हेयर डाई का सेवन किया और फिर अपनी बाइक एरच पुल पर खड़ी करके बेतवा नदी में छ