बीकानेर में लोक देवता बाबा रामदेवजी का मेला मंगलवार को सुजानदेसर में भराया गया। भादवा शुक्ल दशमी के अवसर पर हर साल आयोजित होने वाले इस मेले में दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचे और बाबा रामदेवजी के दरबार में धोक लगाई। मेले का आयोजन रियासतकाल से होता आ रहा है और यह परंपरा आज भी पूरी आस्था के साथ निभाई जा रही है। बाबा रामदेवरा रुणिचा की तर्ज पर सुजानदेसर का यह मेला