कम्पिल तराई क्षेत्र के गांव मधवापुर पिछले डेढ़ महीने से बाढ़ से घिरा हुआ है। गांव चारों तरफ पानी से घिरा है और टापू में तब्दील हो गया है।ग्रामीणों के घरों में 2 फीट तक पानी भरा है।जिससे दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है।लोगों के सामने भोजनऔर पशुओं के चारे की कमी है।अब बाढ़ के साथ बीमारियां भी फैल रही हैं।सीएचसी की रैपिड रिस्पांस टीम के गौरव स्टीमर से गांव पहुँचे।