चमोली जिले की नीति घाटी को जोड़ने वाली ज्योतिर्मठ-नीति सड़क पर तमक नाले में वाहनों की आवाजाही हुई सुचारू। BRO ने क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर बनाया वैकल्पिक मार्ग। जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि अभी वैकल्पिक मार्ग से हलके वाहनों की आवाजाही हो रही है जल्द ही पक्के ब्रिज अथवा वैली ब्रिज का निर्माण कर, पूर्ण यातायात सुचारु कर दिया जायेगा।