जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय के निर्देशन में जिला परिवहन कार्यालय, जहानाबाद द्वारा जिले में संचालित स्कूली वाहनों की सघन जाँच की गई। इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक तथा सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक सक्रिय रूप से शामिल रहे। जिला प्रशासन के द्वारा गुरुवार शाम करीब 7 बजे जानकारी दी।