चाईबासा। बुधवार को सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब 14 से 15 जंगली हाथियों का एक झुंड चाईबासा सिंह पोखरिया रोड़ के सुरजाबासा गांव के समीप सुबह करीब छह बजे देखा गया। जिसके कारण लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। हालांकि वन विभाग को हाथियों के आने की सूचना दी गई है।लोग रोड़ से ही हाथियों का फोटो विडियो बनाते हुए देखें गए।