स्टोन क्रेशर से ट्रक गिरा खाई में ग्राम मरोड़ी के व्यक्ति की हुई मौत, झांसी में हुआ पोस्टमार्टम आपको बता दे ग्राम मरोड़ी थाना गुरसराय निवासी नरेंद्र स्टोन क्रेशर पर ट्रक क्लीनर के रूप में काम करता था गुरुवार की दोपहर खदान पर काम करते समय ट्रक 15 फीट गहरी खाई में गिर गया जिससे क्लीनर नरेंद्र पाल और ड्राइवर शिव ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए ।