बायसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मल्हरिया पंचायत से तेंघरा पंचायत को जोड़ने वाली मुख्यमंत्री सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। यह सड़क ग्रामीणों के लिए जीवन रेखा मानी जाती है, लेकिन लंबे समय से जर्जर अवस्था में होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह बने गड्ढे और लगातार जलजमाव के कारण यह सड़क अब हादसों को दावत देती नजर आ रही है।