कुक्षी के स्वामिनारायण मंदीर वडताल संस्था बाग रोड पर सोमवार रात्रि के 9 बजे से शरद पुर्णिमा के अवसर पर शरदोत्सव का आयोजन पंचमहारास के साथ रात्रि को संपन्न हुआ महारास का आयोजन मंदीर के कोठारी श्री शास्त्री स्वामी सुर्यप्रकाशदास जी व सहायक कोठारी शा.स्वामी श्री सत्यप्रकाश दासजी के मंगलमय प्रवचनो के साथ संपन्न हुआ।