बागेश्वर। बागेश्वर पुलिस की त्वरित राहत बचाव कार्रवाई के तहत आज आरे बायपास, घिरौली पुल के पास गंभीर वाहन दुर्घटना में तीन व्यक्ति घायल हो गए। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर अजय साह मय टीम, कोतवाली पुलिस, 112 एवं फायर रेस्क्यू टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुँची। घायल व्यक्ति बोलेरो (UK02TA0847) के अनियंत्रित होकर करीब 40-50 मीटर गहरी खाई में गिरने से हुए। सामू