गोलमा निवासी बयौवृद्ध ग्रामीण सुरेश प्रसाद सिंह ने गोलमा दुर्गा स्थान स्थित कला मंच का फीता काट कर उदघाटन किया। उदघाटन संबोधन में उन्होंने कहा कि गोलमा दुर्गा स्थान वर्षों पुराना इतिहास रहा है। इस दुर्गा स्थान की पुरानी पहचान है कि अर्जी लगाने वाले लोगों की मन्नतें पूरी होती है। मन्नतें पूरी होने वाले ग्रामीण सहित दूर दराज के श्रद्धालुओं की