आज 31 अगस्त दिन रविवार को समय 7 बजे कसडोल नगर में स्थापित गणेश भगवान की मूर्ति पंडालों में भक्तों में लग रहा भीड़ आज गणेश भगवान स्थापित हुए 5 दिन हो चुका है कसडोल नगर के अलग अलग स्थानों बैठे गणेश भगवान की मूर्ति भक्तों को अपने तरफ आकर्षित कर रही है। खासकर कसडोल नगर के बाजार चौक मे और मित्र मंडल के द्वारा स्थापित गणेश भगवान मूर्ति पर भीड़ लग रही है