गुरूवार दोपहर तीन बजे करीब फिरोजाबाद क्लब में व्यापारी एकता, स्वाभिमान और आत्मगौरव का शानदार प्रदर्शन हुआ। फिरोजाबाद व्यापार मंडल द्वारा आयोजित स्वाभिमान यात्रा शहर में उत्साह और जोश के साथ निकाली गई। नाल बंदान चौराहे से प्रारंभ हुई यात्रा क्लब चौराहे तक पहुँच कर फ़िरोज़ाबाद क्लब में सपन्न हुई।