महमूदाबाद के सकरा देवी मंदिर में थानगांव क्षेत्र में एक अंत धार्मिक विवाह ने सकारात्मक संदेश दिया है काशीराम उर्फ कन्हैया और मेहरून बनो अब मोनिका के बीच जो ढाई वर्षो से प्रेम चल रहा था, वह अब शादी का रूप ले लिया।।धर्म भिन्न होने के कारण लड़की के परिवार ने विरोध किया और थाने में तहरीर दर्ज कराई, इसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा वहां से शादी संपन्न।