दमोह शहर के चैनपुरा मंगल भवन के पास से बीती रात 5 वर्षीय बच्ची रागिनी के लापता होने की घटना सामने आई थी। घटना में अपहरण की आशंका के बाद आस पास लगे CCTV फुटेज खंगाला गया। जहां से चिन्हित किए जाने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार ने टीम के साथ देर रात बालाकोट पहुंचकर रास्ते में संदिग्ध को गिरफ्तार कर बच्ची को चंद घंटों में दस्तयाब किया।